
महर्षि किड्स होम राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के पुरस्कारों की घोषणा आज
भोपाल[ महामीडिया] भोपाल स्थित महर्षि किड्स होम अयोध्या नगर,भोपाल मे दो दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव चल रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे देश के महर्षि किड्स होम स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं। आज शाम 3:00 बजे से महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी अपने हाथों से निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार पुरस्कारों की घोषणा करेंगे। महर्षि जी का दृढ़मत था कि बच्चों को बहुत कम आयु से ही भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार संस्कार देना चाहिए ताकि वे विश्व के श्रेष्ठ नागरिक बन सकें। इसी विचार को कार्य रूप में रूपांतरित करते हुए उनके प्रिय शिष्य ब्रह्मचारी गिरीश जी द्वारा पूरे देश में महर्षि किड्स होम प्रारंभ किए गए हैं ताकि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा भी प्रदान की जा सके जिसमें गायत्री मंत्र से लेकर भोजन मंत्र तक सिखाया जाता है। इसके साथ ही भावातीत ध्यान का नियमित अभ्यास भी कराया जाता है। राष्ट्रीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन इसी श्रृंखला का एक हिस्सा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । इस अवसर पर कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के निदेशक संचार एवं जनसंपर्क विजय रत्न खरे, महर्षि संस्थान की संयुक्त निर्देशिका श्रीमती रीता प्रकाशम एवं महर्षि किड्स होम की प्राचार्या श्रीमती अंजलि सिंह कुशवाहा उपस्थिति रहेंगे। महर्षिि्षि किड्स होम मष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के आज द्वितीय दिवस का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु पूजन से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा।