मोदी कोलकाता में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

मोदी कोलकाता में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

कोलकाता (महामीडिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 16वीं कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी रविवार शाम कोलकाता पहुंचे। पिछले एक महीने में यह उनका दूसरा बंगाल दौरा है।

सेना की पूर्वी कमान के हेडक्वार्टर फोर्ट विलियम कोलकाता में 15 से 17 सितंबर तक सम्मेलन होगा। इस साल की थीम- 'ईयर ऑफ रिफॉर्म्स – भविष्य के लिए ट्रांसफॉर्मेशन' है।

संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस सेना का सबसे बड़ा विचार-विमर्श का मंच है। इसमें सेना के अधिकारी और सरकार के मंत्री देश की सुरक्षा और रणनीति पर चर्चा करते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजित डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और मंत्रालयों के सीनियर अधिकारी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इसमें हिस्सा लेंगे।

सम्बंधित ख़बरें