नवीनतम
म.प्र: 22 जिलों में आज बारिश के आसार
भोपाल (महामीडिया): तय समय से तीन दिन पहले रविवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो गया। हालांकि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के दक्षिणी एवं पूर्वी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार को इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
शेष क्षेत्रों में भी छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं। रविवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक रायसेन में 16, पचमढ़ी में 12, बैतूल में छह और जबलपुर में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई। मध्य प्रदेश के 22 जिलों नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में आज बारिश के आसार हैं।