मप्र: मंदसौर, विदिशा में बारिश के साथ ओले गिरे

मप्र: मंदसौर, विदिशा में बारिश के साथ ओले गिरे

भोपाल (महामीडिया):  मध्यप्रदेश में शनिवार को मौसम एक बार फिर बदला। दोपहर में मंदसौर में ओले गिरे। तेज हवा के साथ पानी भी बरसा। विदिशा में ओले गिरे तो रायसेन में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए MP में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। 30 जिलों में बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर प्रदेश के भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में पड़ेगा। 4 और 5 जून को भी बारिश हो सकती है। जून के दूसरे सप्ताह में फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मानसून 20 जून तक प्रदेश में एंट्री कर सकता है।
मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, मुरैना, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और बालाघाट में तेज हवा के साथ ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावनाआगर, नीमच, बड़वानी, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, भोपाल, शाजापुर, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, दमोह, उमरिया, अलीराजपुर, जबलपुर, झाबुआ, छतरपुर, कटनी, पन्ना, सतना, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, हरदा, निवाड़ी और बुरहानपुर में बारिश होने की संभावना है।
 

सम्बंधित ख़बरें