नवपंचम राजयोग कल

नवपंचम राजयोग कल

भोपाल [महामीडिया] दिवाली से पहले 14 अक्टूबर को एक पावरफुल योग बनने जा रहा है जो कई राशियों के लिए लाभकारी होगा यह योग 84 साल बाद बनेगा। 14 अक्टूबर की शाम को 7 बजकर 34 मिनट पर शुक्र और अरुण ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री पर मौजूद होंगे इससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। यह नवपंचम राजयोग करीब 84 साल बाद बन रहा है। इस राजयोग निर्माण के दौरान अरुण ग्रह वृषभ राशि में और शुक्र ग्रह कन्या राशि में विराजमान होंगे। इन ग्रहों की स्थिति और नवपंचम राजयोग के निर्माण से कुछ राशियों को तगड़ा लाभ होगा।

सम्बंधित ख़बरें