
भारत का दूसरा टेस्ट क्रिकेट जीतना भी तय
भोपाल [महामीडिया] वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन भारत को 121 रन का टारगेट दिया है। टीम दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई। जस्टिन ग्रीव्स (50 रन) और जैडन सील्स (32 रन) ने 10वें विकेट के लिए 113 बॉल पर 79 रन की साझेदारी की। एक समय वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। जॉन कैम्पबेल (115 रन) और शाई होप (103 रन) ने शतक जमाकर पारी की हार टाल दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। इनके आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज ज्यादा संघर्ष नहीं कर सके। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को एक- एक विकेट मिला। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज 248 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गया। भारत ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर डिक्लेयर की थी। जिस कारण वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलना पड़ा।