
शेयर बाजार गिरावट पर बंद
मुंबई [महा मीडिया] आज 13 अक्टूबर को सेंसेक्स 174 अंक गिरकर 82,327 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन सोमवार (13 अक्टूबर) को गिरावट में बंद हुए। ट्रंप के 1 नवंबर से चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। कंपनियों में टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एचयूएल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई जबकि बजाज ट्विन्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स में रहे।