अब सबरीमाला मंदिर में मौलिक भक्ति गीत भी सुनाई देंगे

अब सबरीमाला मंदिर में मौलिक भक्ति गीत भी सुनाई देंगे

भोपाल [महामीडिया] अब सबरीमाला मंदिर में सिर्फ प्रसिद्ध गायकों के भजन ही नहीं, बल्कि आम भक्तों द्वारा रचित मौलिक भक्ति गीत भी सुनाई देंगे। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने फैसला किया है कि जांच के बाद भक्तों के गीतों को सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली में शामिल किया जाएगा। भक्तों को गीत की मौलिकता को लेकर शपथपत्र देना होगा। चयनित गीतों को मंदिर में घोषणाओं के बीच बजाया जाएगा। इससे भक्तों को सीधे तौर पर आस्था से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

सम्बंधित ख़बरें