हमारा पथ म.प्र. को प्रगति के नए आसमान में ले जायेगा - मुख्‍यमंत्री चौहान 

हमारा पथ म.प्र. को प्रगति के नए आसमान में ले जायेगा - मुख्‍यमंत्री चौहान 

भोपाल [ महामीडिया ]  राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों एवम स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिभागियों का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। मुख्‍यमंत्री दोपहर करीब 12:45 बजे कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्‍होंने कन्‍यापूजन के साथ बहनों का भी पूजन किया और दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने साल ओढ़ाकर बहनों का अभिनंदन किया। बहनों ने सीएम को राखी बांधी। सम्‍मेलन में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों एवम स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 30 हजार प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा "हम एक ही मंजिल के राही हैं। एक ऐसा पथ हमारा, जो मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के नए आसमान में ले जा रहा है। मैं और आप दो नहीं हैं। मैं और आप एक हैं। न मुझको कोई और है, न तुमको कोई ठौर है। एक-दूजे के लिए हम बने हैं। जन अभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। यह स्वयंसेवी, समाजसेवियों का ऐसा महा संगठन बन गया है, जिसमें सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया है। यह आज वटवृक्ष बन गया है। यह पेड़ जब सभी को विकास की छाया दे रहा था, बीच में 15 महीने की सरकार आ गई। उसे यह काम चुभ गए। वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। वटवृक्ष तो नहीं कटा, लेकिन काटने वाले खुद कट के रह गए। क्या जरूरत थी जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश की। नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। इन समाजसेवियों ने क्या बिगाड़ा था, ये तो बता दो कमलनाथ। समाजसेवी कांटे की तरह तुम्हारी आंखों में चुभ रहे थे।"

सम्बंधित ख़बरें