
अब पेंशन भुगतान आदेश डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे
भोपाल [महामीडिया] EPS पेंशनर्स के लिए अब पासबुक या पेंशन भुगतान आदेश जैसे डॉक्युमेंट्स के लिए अलग-अलग ऐप की ज़रूरत नहीं है। जो लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने सारे डॉक्युमेंट्स एक्सेस करना चाहते हैं उनके लिए ये बहुत फायदेमंद है। इसका उद्देश्य पेपरलेस डॉक्युमेंट्स की सुविधा देना है। इससे सरकारी एजेंसियों और नागरिकों के बीच डिजिटल डॉक्युमेंट्स का आसान और सुरक्षित एक्सचेंज हो सकेगा । EPS पेंशनर्स के लिए PPO भी DigiLocker पर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया गया है । फिलहाल इसमें सितंबर 2017 से सितंबर 2019 के बीच जारी किए गए पेंशन भुगतान आदेश सर्टिफिकेट शामिल हैं। बाकी दस्तावेज़ भी धीरे-धीरे जोड़े जा रहे हैं।