पीएम मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने लाओस पहुंचे
नई दिल्ली (महामीडिया): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।
अपने प्रस्थान वक्तव्य में श्री मोदी ने कहा कि वे 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओ पी.डी.आर. के प्रधानमंत्री सोनेक्से शिफानडोन के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर विएंतियान जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत एक्ट-ईस्ट नीति का दशक मना रहा है। श्री मोदी ने कहा कि वे आसियान नेताओं के साथ व्यापक कार्यनीतिक भागीदारी की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा और सहयोग की दिशा में भावी रूपरेखा तैयार करने संबंधी बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वी एशिया सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के प्रति उत्पन्न चुनौतियों पर विचार करने का अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाओ पी.डी.आर. सहित इस क्षेत्र के साथ भारत के घनिष्ठ सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध हैं।
उन्होने कहा कि इन संबंधों को बौद्ध धर्म और रामायण की साझा विरासत से बल मिला है। उन्होंने कहा कि वे लाओ पी.डी.आर. के नेतृत्व के साथ आपसी संबंध और मजबूत करने के लिए बैठक के प्रति उत्सुक हैं। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा से आसियान देशों के साथ उनके संबंध और सुदृढ़ होंगे।