
नेपाल के प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना
नई दिल्ली [ महामीडिया] नेपाल के प्रधानमंत्री आज दोपहर रवाना हो गए। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शनिवार को सुबह 11.30 बजे सुपर कॉरिडोर स्थित आईटी सेज टीसीएस में गए। यहां वे कंपनी का प्रेजेंटेशन और प्लांट देखा। इसके बाद 1 बजे दिल्ली रवाना हुए। उन्हें विदा करने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान दोपहर इंदौर आए थे। पीएम प्रचंड को दोपहर 1 बजे रवाना करने के बाद सीएम भोपाल रवाना हो रहे हैं। उन्होंने इंदौर में कहा भारत-नेपाल के रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई पर ले जाएंगे।