नवीनतम
सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण रोकने की मांग को लेकर जनहित याचिका
मुंबई [महामीडिया] भारत भर में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है ।याचिकामें कहा गया है कि देश में वायु प्रदूषण का स्तर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के अनुपात में पहुंच गया है।अकेले दिल्ली में करीब 22 लाख स्कूली बच्चों को फेफड़ों में इतना नुकसान हो चुका है कि उनकी रिकवरी मुश्किल है। याचिकाकर्ता का तर्क है कि एक व्यापक नीतिगत ढांचे के बावजूद, ग्रामीण और शहरी भारत के बड़े हिस्से में परिवेशी वायु की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई और कई मामलों में तो और भी बदतर हो गई। वह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का हवाला देते हुए प्रतिवादी-प्राधिकरणों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और कम करने के निर्देश देने की मांग कर रहे हैं।