नवीनतम
बॉम्बे हाईकोर्ट की नए भवन की नींव रखी गई
मुंबई [महा मीडिया] चीफ जस्टिस बीआर गवई ने बांद्रा में बनने वाले प्रस्तावित बॉम्बे हाईकोर्ट की नई इमारत की नींव रखते हुए कहा कि यह भवन "न्याय का मंदिर" होना चाहिए न कि "सेवन स्टार होटल"। उन्होंने न्यायपाल भूमिका को लोकतांत्रिक और जनता केंद्रित बताया उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया भवन किसी साम्राज्यवादी ढांचे की तरह नहीं दिखना चाहिए, बल्कि उसमें लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतिबिंब झलकना चाहिए।चीफ जस्टिस गवई का यह आखिरी महाराष्ट्र दौरा था। उन्होंने कहा कि वह अपने गृह राज्य में न्यायिक बुनियादी ढांचे से संतुष्ट हैं। गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं उनकी जगह जस्टिस सूर्यकांत अगले चीफ जस्टिस होंगे।