नवीनतम
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम सफेद बर्फ की चादर से ढके
नैनीताल [महा मीडिया] उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम का नजारा पूरी तरह बदल गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी होते ही पर्वत चोटियां, रास्ते और मंदिर परिसर चमकदार सफेद बर्फ की चादर से ढक गए। ठंडी हवाएं और अचानक तापमान में गिरावट आ गई है । बद्रीनाथ में तड़के करीब 3 बजे बर्फ गिरना शुरू हुई जो लगभग 7 बजे तक जारी रही।इस दौरान मंदिर के पास की सड़कें और आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह जम गईं। बर्फबारी इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में पूरा इलाका सर्द हवाओं से सिहर उठा। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही मैदानों में भी ठिठुरन महसूस होने लगी है।