रिटायर्ड आईएएस के नौकर राजकुमार की हादसे में मौत 

रिटायर्ड आईएएस के नौकर राजकुमार की हादसे में मौत 

भोपाल [ महामीडिया] भोपाल में रिटायर्ड आई ए एस प्रभांशु कमल के घर पर हादसे में एक नौकर राजकुमार की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे चूना भट्‌टी स्थित श्रीवास्तव होम्स में हुई है । यहां फाइन स्टार नाम की कंपनी मजदूरों से लिफ्ट लगवाने का काम करा रही थी। तभी लिफ्ट गिर पड़ी । यह मामला सेंटर फॉर एडवोकेसी सिन्स 2003 के अनुदान से जुड़ा बताया गया है  । 

सम्बंधित ख़बरें