
रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली
मुंबई [महामीडिया] रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध चल रहा है। इस बीच आज बुधवार को इस्तांबुल में तीसरे दौर की सीधी बातचीत की इस बातचीत में फिलहाल युद्ध का कोई हल नहीं निकला है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि दोनों देश कैदियों की अदला-बदली पर सहमत हो गए हैं। युद्ध विराम और नेताओं की बैठक जैसे बड़े मुद्दों पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। यह मीटिंग महज एक घंटे से भी कम चली। दोनों देशों में बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 50 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है । सीजफायर को लेकर मतभेद गहरे हैं। जहां यूक्रेन ‘पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम’ की मांग कर रहा है वहीं रूस चाहता है कि सिर्फ सीमावर्ती क्षेत्रों में 24 से 48 घंटे के लिए अस्थायी युद्धविराम हो जिससे घायलों और शवों को हटाया जा सके। फिर भी कैदियों की अदला-बदली पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई। रूस ने बताया कि लगभग 250-250 युद्धबंदियों की अदला-बदली यूक्रेन-बेलारूस सीमा पर पूरी हो चुकी है साथ ही अगले दौर में 1200-1200 बंदियों की अदला-बदली का भी रोडमैप बन गया है।