रेल किराये में दूसरी बार बढ़ोतरी

रेल किराये में दूसरी बार बढ़ोतरी

मुंबई [महामीडिया] रेल मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 में दूसरी बार रेलवे के यात्री किराये में बढ़ोतरी की है। इसकी योजना इस तरीके से बनाई गई है ताकि यात्रियों की जेब पर कम से कम बोझ पड़े। यात्री किराये में की गई वृद्धि आगामी 26 दिसंबर से प्रभावी होगी। इसके तहत वातानुकूलित डिब्बे में सफर के लिए किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी और मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी टिकट के लिए भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक खर्च करने पड़ेंगे। नॉन एसी डिब्बों में 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। एसी क्लास में दिल्ली-मुंबई की यात्रा अब 30 रुपये महंगी होगी। 

सम्बंधित ख़बरें