शक्ति गरबा उत्सव भोपाल, इटारसी और नर्मदापुरम में

शक्ति गरबा उत्सव भोपाल, इटारसी और नर्मदापुरम में

भोपाल [महामीडिया] देवी भगवती की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र 22 सितम्बर से शुरू होगा। नवरात्र में हर साल की तरह शक्ति गरबा उत्सव  इस बार भी होगा भी । इटारसी के साथ इस बार नर्मदापुरम में भी गरबा उत्सव होगा। 24 से 26 सितम्बर तक इटारसी में  और 27 से 29 सितम्बर तक नर्मदापुरम में गरबा उत्सव होगा ।

सम्बंधित ख़बरें