श्री अन्न कॉन्फ्रेंस भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक- मोदी 

श्री अन्न कॉन्फ्रेंस भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक- मोदी 

भोपाल  [ महामीडिया ]  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में श्री अन्न सम्मेलन का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मोदी पूसा पहुंचे, जहां कैंपस में विभिन्न स्टॉल को देखा। इसके बाद पीएम मोदी ने डाक टिकट और आधिकारिक सिक्के का अनावरण किया ।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा "श्री अन्न कॉन्फ्रेंस भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं। जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं, तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है। मुझे खुशी है कि आज भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है।हमारे युवा साथी किस प्रकार के नए-नए स्टार्टअप लेकर इस क्षेत्र में आए हैं, ये भी अपने आप में प्रभावित करने वाला है।ये सभी भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।'श्री अन्न' केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जो लोग भारत की परंपराओं से परिचित हैं, वह ये भी जानते हैं कि हमारे यहां किसी के आगे 'श्री' ऐसे ही नहीं जुड़ता है। जहां 'श्री' होती हैं वहां समृद्धि भी होती है और समग्रता भी होती है।" प्रधानमंत्री के साथ इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे । 

सम्बंधित ख़बरें