
सुप्रीम कोर्ट आज नए संसद भवन मामले पर सुनवाई करेगी
नईदिल्ली [ महामीडिया] नए संसद भवन पर राजनीति जारी है। इस बीच, राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाए जाने मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी ।जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच इस जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में कहा गया है कि नए संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को शामिल नहीं करके, केंद्र सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है।