![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/ten-day-shiva-parvati-wedding-festival-at-mahakal-temple-.jpeg)
महाकाल मंदिर में दस दिवसीय शिव-पार्वती विवाह महोत्सव
उज्जैन [महामीडिया] महाकाल मंदिर में 17 फरवरी को शिव नवरात्र के रूप में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की शुरुआत होगी। लगातार दस दिन भगवान महाकाल को हल्दी लगाकर दूल्हा रूप में शृंगारित किया जाएगा। महापर्व को लेकर मंदिर में तैयारी की जा रही है। बारह ज्योतिर्लिंग में महाकाल एक मात्र ज्योतिर्लिंग हैं जहां महाशिवरात्रि का उत्सव 10 दिन तक मनाया जाता है। इस बार तिथि वृद्धि के चलते यह उत्सव पूरे 11 दिन मनाया जाएगा।