
हिमाचल में बाढ़ से दस लोग मरे ,35 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पिछले 24 घंटे में बादल फटने की 10 घटनाएं हुई हैं इसमें अनेक लोग हताहत हो गए हैं। इस घटना में 45 लोग लापता हैं। आज बुधवार सुबह तक 10 शव बरामद किए गए हैं। मंडी जिले में ब्यास नदी उफान पर है। मंडी के कथुनाग में कई घर बाढ़ में बह गए हैं । मंडी के करसोग, धर्मपुर, बगशयाड़, थुनाग, गोहर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांवों में 24 घंटे से ब्लैक आउट है। राज्य में आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट है।