गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा

आगरा [ महामीडिया ] उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ है।  मंगलवार को छापा मारकर हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है जो खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे माइक्रोनेशन का एम्बेसडर बताकर हवाला, शेल कंपनियों और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था । उसके पास से VIP नंबर वाली 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग देशों और कंपनियों की 34 मोहरें भी मिली हैं। वह डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से चलता था और प्रधानमंत्री व अन्य हस्तियों के साथ मॉर्फ की गई फोटो दिखाकर लोगों को प्रभावित करता था। हर्ष वर्धन पहले भी सैटेलाइट फोन रखने के मामले में पकड़ा जा चुका है। 

सम्बंधित ख़बरें