
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 13 रनों से इंग्लैंड को हराया
मुंबई [महामीडिया ] भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली। हरमनप्रीत कौर की शानदार 84 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। क्रांति गौड़ ने 6 विकेट झटके। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम सभी विकेट खोकर 49.5 ओवर में 305 रन ही बना सकी। यह इंग्लैंड का भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे मैच था।