संसद का मानसून सत्र आज से

संसद का मानसून सत्र आज से

मुंबई [महामीडिया] संसद का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर भारी हंगामा होने की आशंका है। विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है जिनमें ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान और बिहार मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस बीच सरकार ने कहा है कि वह ऑपरेशन सिंदूर सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं विपक्ष 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की चूक बताते हुए मुद्दा उठा सकता है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

 

सम्बंधित ख़बरें