शेयर बाजार भारी बढ़त पर बंद

शेयर बाजार भारी बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया ] शेयर बाजार आज सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 82,200 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 122 अंक की मजबूती के साथ 25,090 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। HDFC बैंक, ICICI बैंक और इटरनल 2% बढ़त पर रहे । वहीं रिलायंस, HCL टेक और TCS ने गिरकर कारोबार किया।

सम्बंधित ख़बरें