भोजपुर के शिव मंदिर में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

भोजपुर के शिव मंदिर में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

भोपाल [महामीडिया] श्रावण के दूसरे सोमवार पर भोजपुर के शिव मंदिर में 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। छतरपुर के जटाशंकर धाम में 3 किलोमीटर तक जाम लगा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महज 30 किलोमीटर दूर बसा भोजपुर शिव मंदिर न सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि अपनी अनूठी वास्तुकला और इतिहास के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है। खासकर सावन के सोमवार को यहां लाखों श्रद्धालु भोजेश्वर महादेव के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। इस मंदिर में स्थापित 2.03 मीटर ऊंचा शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा और प्राचीन पाषाण शिवलिंग माना जाता है।  यह मंदिर और इसका अलौकिक श्रृंगार हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है।

 

सम्बंधित ख़बरें