
सीरिया के सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोग मरे
मुंबई [महामीडिया] दक्षिणी सीरिया के स्वैदा इलाके में ड्रुज लड़ाकों और अंतरिम सरकार समर्थित बेदुइन ट्रायबल फोर्स के बीच भीषण झड़पें हुईं हैं। इससे क्षेत्र में पहले से ही नाजुक संघर्षविराम और अधिक खतरे में पड़ गया है। दमिश्क-स्वैदा हाईवे पर स्थित अरीका और उम्म अल-जैतून कस्बों में भीषण लड़ाई छिड़ गई हैं। इस दौरान जनजातीय बंदूकधारियों ने कथित तौर पर घरों को जलाया और संपत्ति लूटी। हिंसा के चलते दो प्रमुख सड़कें बंद कर दी गईं हैं इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया। 13 जुलाई को शुरू हुई लड़ाई के बाद से अब तक कम से कम 1,120 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 100 से ज्यादा आम नागरिक और दर्जनों सरकारी सैनिक शामिल हैं। सीरियाई प्रशासन ने तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम की घोषणा की है जो दक्षिणी सीरिया में चल रही घातक सांप्रदायिक झड़पों को रोकने की दिशा में उठाया गया प्रमुख कदम माना जा रहा है ।