
चांदी के हॉलमार्किंग की नई व्यवस्था एक सितंबर से
भोपाल [महामीडिया] सरकार चांदी की जूलरी पर हॉलमार्किंग के लिए 1 सितंबर 2025 से नई व्यवस्था का नियम लेकर आ रही है। इससे ग्राहकों को गहनों की क्वालिटी पहचानने में आसानी होगी और धोखाधड़ी की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। इस नियम के तहत चांदी की ज्वेलरी पर 6 डिजिट का खास नंबर वाला हॉलमार्क लगाया जाएगा। यह हॉलमार्क चांदी की शुद्धता को दर्शाएगा। चांदी के गहनों को 6 ग्रेड में बांटा जाएगा जैसे 900, 800, 835, 925, 970 और 990। यह ग्रेड बताएंगे कि गहने में चांदी कितनी शुद्ध है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसे लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। पुरानी प्रक्रिया को धीरे-धीरे बंद किया जा सकता है ताकि सभी ज्वेलर्स इस नए नियम को अपना सकें ।