मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों की संख्या बढ़ी

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों की संख्या बढ़ी

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का अंबार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि कुल लंबित 20 हजार से अधिक शिकायतों में से 9 हजार 450 शिकायतें 50 दिन से भी ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं। यानी हर दो में से लगभग एक शिकायत महीनों से समाधान का इंतजार कर रही है। प्रदेश में सुशासन को लेकर कई दावे किए जाते हैं। आमजन की समस्या के समाधान के लिए अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन सीएम हेल्पलाइन को देखें तो ऐसा नहीं लगता है कि जमीनी स्तर पर समस्याओं का निराकरण हो रहा है। यही कारण है कि लोग अंतिम विकल्प के तौर पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हैं। अभी भी यहां सवा छह लाख शिकायतें अलग-अलग स्तर पर लंबित हैं। 

सम्बंधित ख़बरें