माघ मेले के लिए भोपाल से तेरह ट्रेनें

माघ मेले के लिए भोपाल से तेरह ट्रेनें

भोपाल [महामीडिया] माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 13 प्रमुख ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों को जनवरी एवं फरवरी 2026 की विभिन्न तिथियों में दोनों स्टेशनों पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर 13 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से ठहराव प्रदान किया गया है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव रामबाग और झूसी दोनों स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा। ज्ञात हो कि माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं ।

सम्बंधित ख़बरें