नवीनतम
वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द
भोपाल [महामीडिया] जम्मू स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की मान्यता रद्द कर दी है। मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। कॉलेज को पिछले साल ही एमबीबीएस कोर्स चलाने की मान्यता मिली थी। कॉलेज में न्यूनतम मानकों के गंभीर उल्लंघन पाए जाने के बाद एमबीबीएस कोर्स संचालित करने की अनुमति वापस ले ली गई है। यह कार्रवाई 2023 के मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशंस के सीधे उल्लंघन के आधार पर की गई है। यह निर्णय जम्मू में स्थित इस सरकारी मेडिकल कॉलेज पर लागू हुआ है और इसका असर मौजूदा व आने वाले शैक्षणिक सत्रों पर पड़ सकता है।