सुप्रीम कोर्ट ने एक अमेरिकी निवासी पर पच्चीस लाख का जुर्माना लगाया 

सुप्रीम कोर्ट ने एक अमेरिकी निवासी पर पच्चीस लाख का जुर्माना लगाया 

नई दिल्ली  [ महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने 2004 से अमेरिका में रह रहे एक व्यक्ति को उसके ‘अपमानजनक आचरण’ के लिए छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसी के साथ उसपर 25 लाख का जुर्माना भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्ति को सजा देने के साथ ही उसे भारत लाने के लिए केंद्र और सीबीआई को हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। बता दें कि शीर्ष अदालत ने जनवरी के आदेश में व्यक्ति को उसके बेटे के साथ भारत आने का आदेश दिया था, जिसे वो अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद विदेश ले गया था। कोर्ट ने अब उसे दोषी ठहराते हुए उसपर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति ए एस ओका की पीठ ने  यह फैसला सुनाया है । 
 

सम्बंधित ख़बरें