नवीनतम
ताजिकिस्तान में तीन चीनी नागरिकों की मौत
मुंबई [महामीडिया] अफगानिस्तान सीमा के पास ताजिकिस्तान में सोने की खदान पर हुए हमले में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रोन हमला अफगानिस्तान से किया गया जिसका निशाना चीनी कर्मचारी बने। ताजिकिस्तान में हुए इस हमले के अफगानिस्तान बॉर्डर के पार से किए जाने की बात पर पाकिस्तान ने लाभ उठाना शुरू कर दिया है । पाकिस्तानी अधिकारी इस हमले को आधार बनाते हुए चीनी सरकार को तालिबान के विरुद्ध भड़काने में जुट गए हैं। ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमला ताजिक-अफगान बॉर्डर पर शमसिद्दीन शोहिन जिले में काम करने वाली प्राइवेट गोल्ड माइनिंग कंपनी शोहिन एसएम के एक कंपाउंड पर किया गया। वर्कर्स पर हमला करने के लिए हथियारों और एक्सप्लोसिव डिवाइस से लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया।