चारों धाम बर्फ से ढके

चारों धाम बर्फ से ढके

चमोली [महामीडिया] उत्तराखंड के 4 धामों में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। केदारनाथ में पारा माइनस 14, बद्रीनाथ में माइनस 13, गंगोत्री में माइनस 13, और यमुनोत्री में माइनस 9-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। अधिक ठंड के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित ख़बरें