नवीनतम
शेयर बाजार 335 अंकों की गिरावट पर बंद
मुंबई [महामीडिया] आज 27 नवंबर को शेयर बाजार 335 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ । निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का लेवल छुआ। आज बैंक निफ्टी इंडेक्स भी 59,804.65 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। ICICI बैंक, HDFC बैंक में बढ़त के कारण यह उछाल देखने को मिल रहा है।