नवीनतम
खंडवा में लव-जिहाद के दो आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला
भोपाल [महामीडिया] हरसूद क्षेत्र में लव-जिहाद के आरोप में एक युवती की मौत के बाद गुरुवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। मामले में मुख्य आरोपित अरबाज शाह और उसके चाचा आशिक शाह के दो अवैध मकानों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घटना 29 अक्टूबर 2025 की है जब जहर खाने के बाद इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था। स्वजन ने युवती की मौत के लिए अरबाज शाह की लगातार प्रताड़ना और दबाव को जिम्मेदार बताया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता से जांच शुरू की और आरोपी के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।