इंदौर-भोपाल राजमार्ग सड़क हादसे में एक परिवार के दो लोगों की मौत

इंदौर-भोपाल राजमार्ग सड़क हादसे में एक परिवार के दो लोगों की मौत

भोपाल [महामीडिया] इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे पर आज गुरुवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है। दरबार ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। ​हादसे में कार सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए भोपाल के निजी अस्पताल ले जाया गया और मृतकों का पीएम सीहोर अस्पताल में किया जा रहा है। परिवार राजस्थान से लौटा था और भोपाल जा रहा था। कार में सवार संध्या नेमा भोपाल एसबीआई में एजीएम हैं। यह दुर्घटना सुबह लगभग 6 बजे के आसपास हुई हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें