
एसआईआर के मुद्दे पर संसद में आज फिर हंगामा
नई दिल्ली [महामीडिया] आज सोमवार 4 अगस्त 2025 को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा में SIR के विरोध में विपक्षी सदस्य विरोध करने लगे। राज्यसभा में भी यही हाल रहा जिसे देखते हुए ऊपरी सदन की प्रोसिडिंग को कल मंगलवार 5 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा की कार्यवाही 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया तभी विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे।