पचमढ़ी उत्सव का भव्य शुभारंभ

पचमढ़ी उत्सव का भव्य शुभारंभ

पचमढ़ी [महमीडिया] पचमढ़ी उत्सव का आज  भव्य शुभारंभ हुआ।  आज कार्निवल निकालकर दांडी यात्रा स्टैचू के पास से प्रारंभ होकर पचमढ़ी के समस्त मुख्य मार्ग का भ्रमण किया जिसमें विभिन्न प्रकार प्रकार की झांकियां बनाई गई । नागपुर का प्रसिद्ध ढोल ताशा पथिक पार्टी उज्जैन महाकाल की नगरी से डमरू मंजीरा एवं मुख्य आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी के प्रसिद्ध शेर नृत्य रहा । इस कार्यक्रम में पचमढ़ी नगर की जनता स्कूली छात्र-छात्राएं एवं पचमढ़ी आए हुए पर्यटक ने भरपूर आनंद उठाया एवं सेल्फी ली । यह आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें मनोरंजन के सभी कार्यक्रम वॉलीवुड सिंगर टीवी में चल रहे विभिन्न सीरियलों सारेगामा, इंडियन आइडियल के कलाकार हास्य कलाकार, मैजिशियन, डांस ग्रुप, एवं आर्मी बेंड पचमढ़ी की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी ।

सम्बंधित ख़बरें