कैमोर में भाजपा नेता की हत्या के मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला

कैमोर में भाजपा नेता की हत्या के मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला

भोपाल [महामीडिया] कैमोर के भाजपा नेता नीलू रजक की सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अकरम खान के अमरैया पार स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है । एक दिन पहले ही अकरम के स्वजनों को घर खाली करने की जानकारी दी गई थी। 11 बजे तहसीलदार सहित कैमोर नगर परिषद सीएमओ अमले के साथ अकरम के घर पहुंचे। आसपास के थानों और पुलिस लाइन से भी बल बुलाया गया।परिजनों को बाहर निकल जाने की समझाइश देने के बाद कार्रवाई प्रारंभ की गई। तीन जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से बने अकरम के घर को जमीदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई। सुरक्षा को लेकर नगर में बल तैनात किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें