माउंट आबू में कड़ाके की ठंड

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड

माउंटआबू [महामीडिया]  माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कड़ाके की सर्दी के कारण सुबह के समय लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों पर आवाजाही कम दिखी । जहां कल पारा माइनस  एक डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था वहीं आज यह जमाव बिंदु (0 डिग्री) पर पहुंच गया। सुबह के समय पहाड़ियों पर हल्की बर्फ की चादर जमी नजर आई जबकि मैदानी इलाकों में भी ओस जमकर बर्फ जैसी परत बन गई। यह नजारा देखकर पर्यटक हैरान रह गए। नाककी झील और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह ठंडी हवाओं ने कंपकंपी छूटा दी सूरज निकलने के बाद भी ठंड का असर कम नहीं हुआ। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे और कई जगहों पर अलाव जलाकर ठंड से राहत ली जा रही है। चाय-कॉफी की दुकानों पर भीड़ लगी रही जहां गरम पेय का सहारा लेकर पर्यटक ठंड भगा रहे थे।

सम्बंधित ख़बरें