कोलगेट को कर मांग नोटिस जारी

कोलगेट को कर मांग नोटिस जारी

भोपाल [महामीडिया] कोलगेट-पामोलिव को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 267.64 करोड़ रुपये का कर मांग आदेश मिला है। यह कर मांग अमेरिकी बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता कंपनी को मुख्य रूप से मूल्य निर्धारण समायोजन और कुछ खर्चों की अस्वीकृति से संबंधित है। इसके पहले टूथपेस्ट निर्माता ने सितंबर तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 17% की गिरावट की सूचना दी थी। कंपनी ने कहा है कि वह कर न्यायाधिकरण में अपील दायर करेगा जिसके लिए पैनल लॉयर से चर्चा चल रही है।

सम्बंधित ख़बरें