
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महर्षि संस्थानों की विशेषता : ब्रह्मचारी गिरीश जी
भोपाल [महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के शैक्षणिक संस्थानों में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भोपाल में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महर्षि शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रहमचारी गिरीश जी ने प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा महर्षि शिक्षा संस्थानों की अपनी एक अलग विशेषता है और हम सभी को इसको अपना कर्तव्य मानना चाहिए। इसके साथ-साथ जीवन में शांति, तनाव से मुक्ति,आत्म ज्ञान, जीवन रक्षक वैदिक ज्ञान और तकनीकी प्रदान करना भी हमारा कर्तव्य है और हमें इसको जन-जन तक पहुंचाना है जो कि केवल कक्षा में शिक्षा प्रदान करने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह हमारे भारत की परंपरा रही है और परम पूज्य महर्षि जी ने अपना पूरा जीवन विश्व के लिए समर्पित किया है। इसलिए इस पीढ़ी को उत्तर दायित्व लेना होगा ताकि अगली पीढ़ी को इसकी कमान सौंपी जा सके। इस अवसर पर ब्रहमचारी गिरीश जी ने कार्यक्रम में भाग ले रहे 18 वर्तमान प्रधानाचार्यों एवं लगभग 150 शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोकि नोएडा और फतेहपुर से जुड़े हुए थे संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त प्रधानाचार्यों ने इस महान कार्य के लिए पूर्ण समर्पण के साथ अपनी - अपनी प्रतिबद्धताएं व्यक्त की । उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस, लांबाखेड़ा में किया गया। इस अवसर पर महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रोफेसर भुवनेश शर्मा. महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के निदेशक संचार एवं जनसंपर्क विजय रत्न खरे, संयुक्त निर्देशिका संचार एवं जनसंपर्क श्रीमती रीता प्रकाशम एवं भावातीत ध्यान एवं सिद्धि कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राम विनोद गौर भी उपस्थित थे और उन्होंने इस पूरे समूह को संबोधित किया।