नवीनतम 
                                                विश्व सूनामी जागरूकता दिवस कल
भोपाल [महामीडिया] प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर को सुनामी जागरूकता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में सुनामी के संभावित खतरों, उससे बचाव औऱ तैयारी के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है. 22 दिसम्बर 2015 को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की इस दिवस को मनाने की प्रेरणा दुनिया को जापान से मिली जहां सुनामी से निपटने की परंपरा और ज्ञान अन्य देशों की तुलना में ज्यादा विकसित है. यह दिवस इस बात की स्मृति कराता है कि सुनामी के विनाशकारी प्रभावों को कम करने हेतु प्रभावी पूर्व चेतावनी, प्रणालियों और सामुदायिक शिक्षा की आवश्यकता है