ऑस्कर अवॉर्ड के लिए प्रथम दौर में ग्यारह भारतीय फिल्में चयनित

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए प्रथम दौर में ग्यारह भारतीय फिल्में चयनित

भोपाल [महामीडिया] ऑस्कर फिल्म समारोह का हिस्सा बनना उसमें शामिल होने वाली दुनियाभर की फिल्मों से कॉम्पिटीशन करना हर फिल्मकार का सपना होता है। मगर हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन इस साल दुनिया इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में भारत से एक या दो नहीं बल्कि 11 फिल्में पहुंची हैं। ‘Kantara Chapter 1’ और ‘Tanvi The Great’ ऑस्कर बेस्ट पिक्चर श्रेणी अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही हैं।  'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' और अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' के शामिल होने से भारत ऑस्कर पुरस्कारों की रेस में एक कदम और करीब आ गया है। ये दोनों फिल्में उन 201 फीचर फिल्मों में से हैं जो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में विचार के लिए क्वालिफाई करती हैं। एलिजिबल फिल्मों की लिस्ट एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज  द्वारा जारी की गई थी। एकेडमी के अनुसार इन 201 फिल्मों ने प्रतिष्ठित बेस्ट पिक्चर रेस में शामिल होने के लिए बेसिक एलिजिबिलिटी के अलावा सभी अतिरिक्त आवश्यकताओं को पूरा किया। अन्य प्रमुख नॉमिनेटेड फिल्मों में होमबाउंड, दशावतार, महावतार नरसिम्हा, सिस्टर मिडनाइट, पारो, पापा बुका, महामंत्र और टूरिस्ट फैमिली भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें