नवीनतम
शहीद खुदीराम बोस पर फीचर फिल्म रिलीज
भोपाल [महामीडिया] OTT ने भारत के सबसे युवा और साहसी क्रांतिकारियों में से एक शहीद खुदीराम बोस के असाधारण जीवन और बलिदान को सम्मान देते हुए एक फीचर फिल्म की रिलीज की घोषणा की है। यह श्रद्धांजलि और भी जरूरी है क्योंकि देश ऐतिहासिक राष्ट्रीय नारे वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर सोच रहा ह यह एक ऐसा नारा था जिसे बोस ने लोगों में चेतना और राष्ट्रवाद जगाने के लिए पूरे जोश के साथ अपनाया था। यह फिल्म आपको खुदीराम के मेदिनीपुर जिले में उनके बचपन से लेकर क्रांतिकारी आंदोलनों में उनकी बढ़ती भागीदारी तक के प्रेरणा देने वाले सफर से रूबरू कराती है, जिसे सिस्टर निवेदिता जैसे गहरे असर ने आकार दिया।