महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच

महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच

भोपाल [महामीडिया] महिला प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के पाटील स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेंगी।दिल्ली कैपिटल्स को तीसरे और चौथे मैच में मुंबई और गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, यूपी वारियर्स को भी दूसरे और पांचवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु ने हराया था।दोनों टीमें आखिरी बार पिछले सीजन में आमने-सामने हुई थी जिसमें यूपी वारियर्स ने 33 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दिल्ली इस मुकाबले में हिसाब बराबर करने उतरेगी।

सम्बंधित ख़बरें