म.प्र.के सौ से अधिक करदाताओं को आयकर के नोटिस जारी

म.प्र.के सौ से अधिक करदाताओं को आयकर के नोटिस जारी

भोपाल [महामीडिया] आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने ऐसे करदाताओं को समंस जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक सवा सौ से ज्यादा करदाताओं को ऐसे समंस जारी होने की बात सामने आई है। करदाताओं को आयकर छूट को संदिग्ध मानकर बयान दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया है। जुलाई-अगस्त में आयकर के छापों के बाद इसे अगले दौर की कार्रवाई माना जा रहा है। जुलाई-अगस्त में आयकर विभाग ने देश में करीब 200 जगह छापे मारे थे। इसमें बोगस चुनावी चंदे के साथ ट्यूशन फीस, मेडिकल खर्च के लिए भी फर्जी रसीदें लगाने के तथ्य सामने आए थे। चुनावी चंदे और ऐसी रसीदें उपलब्ध करवाकर फर्जी रिफंड दिलवाने के पूरे रैकेट में कुछ टैक्स पेशेवरों की संलिप्तता भी सामने आई थी।

 

सम्बंधित ख़बरें